शनिवार, जून 06, 2009

रोमांचक आगाज
विश्व कप टी-ट्वेंटी उद्घाटन मैच में हाॅलैेड ने इंग्लैंड पर शानदार जीत दर्ज की। क्रिकेट के जानकार इसे बड़ा उलटफेर मान रहे हैं, लेकिन सच बात तो ये है कि यही टी-20 क्रिकेट की असली पहचान है। मैच कब और किस ओर रूख करेगी यह अंतीम गेंदो तक निर्भर करता है। टुर्नामेंट के पहले मैच ने यह संकेत दे दिया है कि किसी भी टीम को कम आंकना विरोधी टीम के लिए मुश्किल का सबब हो सकता है। क्रिकेट के इस सब से छोटे फाॅरमेट में मैच अनुभव से नहीं बल्कि आक्रमकता से जीता जाता है और इंग्लैड के खिलाड़ियों में इसी आक्रमकता का अभाव दिखा। खासकर मैच के अंतीम ओवर में चार बार ऐसा मौका आया जब हाॅलैंड के बैट्समेन को आउट कर इंग्लैंड मैच जीत सकता था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सका। बहरहाल जो भी हो लेकिन के पहले मैच से ही साफ हो गया कि विश्वकप 2009 काफी रोमांचक होने वाला है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें